मोदीनगर। समाजवादी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश सचिव का पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। उन्होंने आगामी विधान सभा चुनावों में जुट जाने की अपील की।
मगलवार को सपा पिछड़ा वर्ग के नवनियुक्त प्रदेश सचिव कृष्णा रुहेला का गाव सारा व बिसोखर मे कई स्थानो पर पार्टी कार्यकर्ताओ ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान रूहेला ने कार्यकर्ताओं से विधान सभा चुनावों के लिए कमर कसने की बात कही ओर कहा कि इस बार प्रदेश में सपा की सरकार बनेंगी। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष मनीष बंसल, शुभम गोयल, भोजपुर ब्लाक अध्यक्ष अवनीश त्यागी, तेजारवी वत्स, बोबी सारा, शोकीन सफी, बिट्टू, अरविंद, ललित, बबलू, पवन, मनोज, परवीन आदि मौजूद रहें।