मोदीनगर।
। मीराबाई चानू का मोदीनगर से भी गहरा नाता है।
चानू को सिल्वर मेडल मिलने के बाद मंगलवार को विजय शर्मा के मोदीनगर में प्रथम आगमन पर यंहा उनकी शान ए शौकत में आरएन रिसोर्ट फाॅर्म हाॅउस में डाॅ0 पवन सिंघल के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में उनका शहर की कई बड़ी हस्तियों ने जोरदार स्वागत किया। स्वागत करने वालों में भाजपा विधायक डाॅ0 मंजू शिवाच, कथा वाचक अरविंद ओझा, प्रसिद्व समासेवी अजय ग्रोवर, राज ढिगरा, भाजपा नेता स्वदेश जैन, ग्राम प्रधान सुरमेश प्रधान, महेश तायल, विनय मित्तल, राकेश यादव, सुधीर चैधरी, रोहित अग्रवाल, आकाश शर्मा, अनुज अग्रवाल, नीरज गर्ग, रोहित अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी, युवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष मयंक शर्मा, लोहिया वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप शर्मा उर्फ कालू, पूर्व सभासद दीपक वत्स, विप्लव चैधरी, निशांत त्यागी, हरेंद्र, कपिल, अतुल, अजय शर्मा आदि प्रमुख रहें। विजय शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि खिलाडियों को मेहनत व परिश्रम से ही सफलता मिलती है।
तीन साल पहले आई थी चानू
वेटलिफ्टर व ओलंपिक रजत पदक विजेता मीराबाई चानू के मुख्य कोच विजय शर्मा ने भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वेटलिफ्टिंग में दो दर्जन से अधिक पदक जीत रखे हैं। वह अब तक सैकड़ों खिलाड़ियों को कोचिंग देकर अच्छे मुकाम पर पहुंचा चुके हैं। अब वह रेलवे में मुख्य कोच हैं।
कैलाश कॉलोनी निवासी विजय शर्मा अपनी मां सोमा देवी, पत्नी विनीता शर्मा, पुत्र जय शर्मा व पुत्री अनुकशा शर्मा के साथ रहते हैं। उनके पिता मोहनलाल शर्मा मूलरूप से जम्मू के रहने वाले थे। काफी समय पहले मोहनलाल मोदीनगर आकर बस गए थे। विजय शर्मा का जन्म मोदीनगर में ही हुआ था। मां सोमा देवी ने बताया कि नर्सरी से कक्षा पांच तक शिक्षा विजय शर्मा ने पीवीएस स्कूल में पूरी की। कक्षा छह से इंटर तक दयावती पब्लिक स्कूल व हायर एजुकेशन एमएम डिग्री कॉलेज से की। एमकॉम पास विजय शर्मा ने 1989 में यूनिवर्सिटी स्तर की प्रतियोगिता में वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीता था।