Modinagar । समाजवादी पार्टी की एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक को सपा नेताओं छात्र सभा की जिलाध्यक्ष मनीषा त्यागी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ0 बबली गुर्जर, सपा नेता पं0 सत्येंद्र शर्मा, जिला सचिव आलोक जाटव, पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी पंकज सेन आदि ने संबोधित किया।
सभी वक्ताओं ने संयुक्त रूप से कहां की आज प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार से आम आदमी बहुत दुखी हो चुका है, किसान, गरीब, मजदूर की हालत बद से बदतर हो गई है। महंगाई अपनी चरम सीमा पर है। आने वाले 2022 के चुनाव में जनता इसका जवाब वोट की चोट से देगी और निश्चित रूप से आने वाली सरकार समाजवादी पार्टी की सरकार होगी और अखिलेश यादव प्रदेश के दूसरी बार भारी बहुमत से मुख्यमंत्री बनेंगे। इस अवसर पर मनीषा त्यागी ने सौरव सेन को छात्र सभा का विधानसभा उपाध्यक्ष व दीपक सागर को छात्र सभा का जिला सचिव मनोनीत किया। बैठक में मुख्य रूप से मांगेराम सेन, साहब सिंह गुर्जर, तरुण जाटव, कपिल कुमार, नितिन गुर्जर, प्रशांत गुर्जर, सोनू सेन व बड़ी संख्या में मातृशक्ति मौजूद रही।
