Modinagar । हाल ही में हुए स्थानान्तरणों की श्रंखला में मोदीनगर एसडीएम आदित्य प्रजापति को मथुरा व लोनी से स्थानांतरित शुभांगी शुक्ला को मोदीनगर का एसडीएम बनाया गया है। इसके अलावा हरिप्रकाश सिंह को तहसीलदार प्रकाश सिंह के स्थान पर चार्ज सौपा गया है।
मंगलवार को शुभांागी शुक्ला ने एसडीएम व हरिप्रकाश सिंह ने तहसीलदार का चार्ज संभाल लिया है। सर्वप्रथम बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों एडवोकेट संजय मुद्गल, अंकित शर्मा, श्रीओम त्यागी, नकुल त्यागी, धीरज कौशिक, सुधीर वशिष्ठ, अमित कुमार, राम कुमार चैधरी, एमपी सिंह, उत्तम त्यागी, मोहित बंसल, विजय वशिष्ठ, प्रेमलता मिश्रा, राखी त्यागी आदि अधिवक्ताओं ने दोनों अधिकारियों को बुकें देकर उनका स्वागत किया।