मोदीनगर। श्री जगन्नाथ प्रसाद राम कटोरी देवी धर्मार्थ ट्रस्ट के तत्वावधान में कोतवाली परिसर स्थित बने शिव मंदिर में विधिवत रूप से प्राण प्रतिष्ठा के साथ शिव परिवार की स्थापना की गई।
संस्था के अध्यक्ष एवं समाज सेवी मूल चन्द गर्ग ने बताया कि कोतवाली परिसर में बने शिव मंदिर में सिर्फ भगवान शिव का लिंग ही स्थापित था। उनकी संस्था के द्वारा पवित्र सावन माह में शिव परिवार की स्थापना की गई है। उन्होंने बताया कि सुबह शोभा यात्रा निकाली गई। हवन, पूजन व कीर्तन के अलावा सभी मूर्तिओं की विधि विधानानुसार प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। प्रसाद के रूप में भंडारे का आयोजन किया गया। मूलचन्द गर्ग के अलावा उपाध्यक्ष सुधा गर्ग, योगेश गर्ग, विशाल गर्ग, वैशाली रूचि आदि का सहयोग रहा। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार, कोतवाल मुनेन्द्र सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर मुकेश कुमार शर्मा, प्रवीण कुमार, शक्ति सिंह, बनवारी लाल, संजय कुमार, कोमल शर्मा व शीतल बत्रा आदि समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
