डॉक्टर के एन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज मोदीनगर में प्रथम संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण अभियान के अंतर्गत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के नोडल अधिकारी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश चंद्र अग्रवाल ने बदलते मौसम में छात्रों एवं लोगों को संचारी रोगों से बचने, सभी को सावधान रहने एवं खानपान का ध्यान रखने हेतु प्रेरित किया। विद्यालय में जीव विज्ञान प्रवक्ता नीतू मैडम ने बताया कि मौसम परिवर्तन के कारण होने वाले रोग जैसे इनफ्लुएंजा, सर्दी- जुखाम, खांसी, बुखार, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि से बचने के लिए साफ सफाई, पर्सनल हाइजीन, एवं मच्छरों से बचाव आदि के प्रति छात्रों के साथ-साथ सभी को जागरूक होना होगा। संगोष्ठी का संचालन करते हुए कॉलेज के एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर ने बताया कि मोदीनगर क्षेत्र के सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रतिनिधियों की एक बैठक कॉलेज में आयोजित की जाएगी जिससे कि क्षेत्र के सभी छात्रों एवं लोगों को संचारी रोगों से बचने के लिए जागरूक किया जा सके। संगोष्ठी में आरके सिंह ,दिनेश कुमार, शरद बाजपेई, लालमोहन सिंह,अदिता त्यागी, पूनम शाही, भावना सिंह, राजीव जांगिड़, संजीव चौधरी, सतीश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Disha Bhoomi News
Disha Bhoomi News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *