मोदीनगर। शासन के नए निदेर्शों के क्रम में प्रत्येक माह के प्रथम व तीसरे शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी आदित्य प्रजापति के निर्देश पर तहसील परिसर में हुआ।
संपूर्ण समाधान दिवस पर एसडभ्एम आदित्य प्रजापति व सीओ सुनील कुमार सिंह समस्याआंे को सुनकर निस्तारण किया। एसडीएम ने शिकायतांे का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा के भीतर करने के निर्देश दिये। उन्होने कोविड-19 वैक्सीनेशन के प्रचार प्रसार भी जोर दिया। उन्होने कहा कि तहसील में पहले व तीसरे शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस लगेगा। इसके अलावा दूसरे और चैथे शनिवार को थाना दिवस आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान भूमि विवाद, कब्जा, रजवाहो की सफाई, गन्ना भुगतान सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम आदित्य प्रजापति ने अधिकारियो को हिदायत दी कि मुख्यमंत्री पोर्टल से लेकर समाधान दिवस की शिकायतों को गंभीरता से लेकर उनका निराकरण किया जाये। लंबित वादो के निस्तारण में खामियों को बर्दाश्त नही किया जायेगा। इस मौके पर तहसीलदार श्रीप्रकाश सिंह, बीडीओ फैजल आलम सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहें।