मोदीनगर। समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष देवव्रत धामा ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ गांव नंगला आक्खु, सुराना, भनेड़ा, सीकरीकलां, सीकरीखुर्द, मानकी, कलछीना, त्योडी, सैदपुर, रोरी, विजयनगर, सारा, लंकापुरी व विशोखर आदि गावों में आयोजित बैठकों में हिस्सा लिया।
विधानसभा अध्यक्ष देवव्रत धामा ने भाईचारे के त्यौहार ईद पर्व को लेकर कार्यकर्ताओ को शुभकामनाये दी तथा आगामी चुनाव के मद्देनजर इस बारे अखिलेश यादव को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए सभी से ज्यादा से ज्यादा संख्या में समाजवादी पार्टी को वोट करने का आश्वासन लिया। इस दौरे पर विधानसभा महासचिव उत्तम त्यागी, मनजीत नेहरा, अर्जुन कादराबाद व राजेश जाटव, प्रदीप जाटवए सागर यादव हाजी अमजद उर्फ गोरी, जावेद मास्टर मेहरू आरिफ अंसारी, कादिर सारा आदि मौजूद रहें।