मोदीनगर। कोविड वैक्सीनेशन के दौरान कस्बा निवाड़ी में कोविड़ गाइडलाइन की जमकर धज्ज्यिां उड़ाई जा रही है। जिसके चलते यंहा कोविड़ फैलने के खतेरे से भी इंकार नही किया जा सकता है। वही यंहा तैनात चिकित्सक से कर यंहा वैक्सीनेशन के एि आने लोग भी बेपरवाह बने है।
कस्बा निवाड़ी के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीनेशन सेंटर बना हुआ है। यंहा प्रतिदिन वैक्सीनेशन किया जाता है। शुक्रवार को यंहा वैक्सीनेशन के दौरान कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ती देखी गई। लागेों ने यंहा की क्लिप खीचकर सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल की, लेकिन बाबजूद चिकित्सा अधिकारी या फिर यंहा वैक्सीनेशन कराने के लिए आने वाले लोग सांय तक नही चेते। जिसके कारण यंहा आने वाले कई लोगों को भीड़ व वैक्सीन को लेकर भारी परेशानी का सामना करना पड़स। इस संबन्ध में कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नही है