Modinagar । नगर पालिका मोदीनगर के सफाई एंव खाध निरीक्षक के तबादले की मांग को लेकर सफाई कर्मी लामबंद हो गयें। उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ शाखा मोदीनगर के अध्यक्ष व महामंत्री ने अपने संयुक्त हस्ताक्षर से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री सहित विभिन्न आलाधिकारियों से नगर पालिका मोदीनगर के सफाई एंव खाध निरीक्षक के तत्काल तबादले की मांग की है। चेातवनी दी है, कि अगर शीघ्र ही तबादला नही किया गया तो सफाई कर्मी एकजुट हो अनिश्चितकालीन सफाई कार्य को बंद कर देंगे।
बताते चले कि मोदीनगर नगर पालिका परिषद् में भूपेन्द्रपुरी काॅलोनी निवासी मनोज कुमार सफाई कर्मी के पद पर कार्ररत है। गत सोमवार की सुबह करीब 10.30 बजे वह हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर नगर पालिका परिषद् कार्यालय के गेट के बाहर पंहुचा ओर पेट्रोल अपने ऊपर डाल लिया था। मौके पर पंहुची पुलिस ने किसी तरह बाल्टी से पानी डालकर मनोज के प्रयास को विफल कर दिया था। मनोज कुमार का आरोप था कि नगर पालिका मोदीनगर के सफाई एंव खाध निरीक्षक मुरारी लाल रघुवंशी काफी समय से उत्पीड़न कर रहा है और गाली गलौच करता है। इतना ही कई अन्य सफाई कर्मीयों ने भी मुरारी लाल के व्यवहार के संबन्ध में आक्रोश दिखाया था। इसी बात से क्षुब्ध हो उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ शाखा मोदीनगर के अध्यक्ष महेश बाल्मीकि व महामंत्री रवि कुमार कश्यप ने पीएम व पपपीएम सहित आलाधिकारियों को एक पत्र भेजकर तत्काल प्रभाव से मुरारी लाल रघुवंशी का तबादला व निलंबन की मांग भी की है। जल्दी ही इस प्रकरण पर निर्णय ना लिये जाने की दशा में उन्होंने शहर की साफ सफाई व्यवस्था चैपट करने की चेतावनी भी दी है।
