Modinagar । एक किसान से  गाजियाबाद में प्लॉट दिलाने के नाम पर 68 लाख रुपये ठग लिए। प्लॉट नहीं मिलने पर पैसे वापस मांगने पर किसान को परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी जा रही है। वरिष्ठ पुलिस के आदेश पर भोजपुर पुलिस ने दस लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव किल्हौड़ा निवासी घनश्याम सिंह परिवार सहित रहते है। वह सन 2002 में सेना से रिटायर होकर गांव में आकर रहने लगे। वह गांव में ही खेती करके परिवार का लालन पालन करते है। बताया जा रहा है कि सन 2017 में उनकी कृषि रेलवे कोरिडोर के लिए अधिगृहण हो गई। जिसके चलते उन्हें मुआवजा मिला था। गांव के ही एक व्यक्ति ने घनश्याम सिंह से गाजियाबाद में पॉश एरिया में प्लॉट  दिलाने की बात कहीं। इसके बाद उक्त व्यक्ति ने गाजियाबाद व हापुड के कई लोगों से घनश्याम सिंह की बात कराई। गाजियाबाद में उन्हें एक प्लॉट पसंद आ गया। सस्ते दाम पर जमीन मिलने की बात हो गई। लालच में आकर घनश्याम सिंह ने 98 लाख रुपये का चैक उक्त लोगों को दे दिया। जब घनश्याम सिंह ने अपनी पासबुक में एंटी कराई तो पता चला कि बिचैलियों ने चैक को अपने अपने खातों में कैश करा लिया है। घनश्याम सिंह द्वारा सम्पर्क करने पर तीस लाख रुपये की कीमत की जमीन का बैनामा कराया गया और बाकी रकम बाद में देने की बात तय हुई। काफी समय  बीत जाने के बाद जब बकाया 68 लाख रुपये की जमीन का बैनामा नहीं हुआ तो घनश्याम सिंह ने बकाया पैसे वापस मांगे। आरोप है कि वह पीड़ित को परिवार सहित जान से मारने की धमकी देने लगे। पैसे भूलने की बात कहने लगे। पीड़ित ने पहले भोजपुर थाने में तहरीर दी, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। थक हारकर पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार को शिकायत पत्र दिया। एसएसपी ने भोजपुर थाना प्रभारी प्रभात दीक्षित को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। थाना प्रभारी प्रभात दीक्षित ने बताया कि किसान घनश्याम सिंह की तहरीर पर पुलिस ने पुष्पेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र सिंह, अमरपाल, दुजेन्द्र सिंह निवासी गाजियाबाद, सचिन कुमार निवासी गांव जलालाबाद, राजपाल सिंह गढमुक्तेश्वर,  हापुड, राजवती, धर्मेन्द्र निवासी गांव किल्हौड़ा सुशील निवासी गांव नवीपुर मुरादनगर व विजय कुमार निवासी अज्ञात के खिलाफ धारा 420, 406 की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होने बताया कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *