Modinagar । रोटरी क्लब आॅफ मोदीनगर सिटी द्वारा बाल दिवस के अवसर पर आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को मंगलवार को छाया पब्लिक स्कूल के प्रागंण में आयोजित किए कार्यक्रम में प्रथमए द्वितीयए तृतीय व चतुर्थ पुरूस्कारों से सम्मानित किया गया।
14 नंबवर को रोटरी क्लब आॅफ मोदीनगर सिटी द्वारा गोाविन्दपुरी स्थित छाया पब्लिक स्कूल में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में उत्तीर्ण होने वाले प्रतिभागियों को क्लब के अध्यक्ष रो0 भानु गुप्ता, सचिव एडवोकेट अरूण राघव व उपाध्यक्ष एडवोकेट अरूण वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से छाया पब्लिक स्कूल व डेफोडिल्स प्ले स्कूल के विेजेता छात्र छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल द्वारा कुल 19 बच्चों को इस प्रतियोगिता में विजेता घोषित किया गया। ग्रुप 1 से 7 साल तक के बच्चों में प्रथम डेफोडिल प्ले स्कूल से आयुष गौड, द्वितीय नितिया शर्मा, तृतीय अवनि गुप्ता, सांत्वना पाखी नेहरा, ग्रुप 2 में 8 से 10 वर्ष तक के बच्चों में प्रथम शाम्भवी गौड यें सभी डेफोडिल्स प्ले सकूल से है, वही द्वितीय दीपिका चैधरी, तृतीय 3 बच्चों जो छाया पब्लिक स्कूल से है को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। इसके अलावा अन्य बच्चों को भी ग्रुप के हिसाब से पुरूस्कार वितरित कियें गयें। क्लब अध्यक्ष भानु गुप्ता ने कहा कि बच्चें हमारे देश के भावी कर्णधार है।कहा कि इस तरह की प्रतियागिताओं के आयोजन से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन होती है ओर भविष्य में रोटरी क्लब आॅफ मोदीनगर इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन करता रहेंगा। अरूण राघव ने भी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान क्लब की ओर छाया पब्लिक स्कूल के चेयरमैन अविनाश द्विवेदी व उपाध्यक्ष डाॅ0 अरूण त्यागी सहित प्रतियोगिता में योगदान देने वाले शिक्षकों व शिक्षिकों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंच का संचालन एडवोकेट अरूण वर्मा ने करते हुये आये हुए अभिभावकों व छात्रों का अभिन्न्दन किया।