आज गांव रोरी के दर्जनों नागरिक ने तहसील मोदीनगर में पहोंच कर उपजिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन दिया।
उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति मे ज्ञापन तहसीलदार महोदय को सोपा गया। ग्रामीणों ने तहसील प्रांगण मे नारे बाजी भी की । ग्रामीणों की मांग थी हाई स्पीड ट्रेन का कार्य NH 58 पर चल रहा है जिस कारण सड़क के बीच में रेलवे ने लोहे के टीन शेड से दीवार खड़ी कर दी है । कादराबाद से रोरी जाने वाले रास्ते के कट पर यातायात को सुचारू रूप से चलने के लिए सुरक्षा कर्मी की मांग की । ग्रामीणों का कहना था कि रात के समय इस स्थान पर कोई भी सुरक्षा कर्मी यातायात को सुचारू रूप से चलने के लिए उपस्थित नहीं रहता है। रात के समय जो किसान गन्ने की ट्रेक्टर ट्राली लेकर आते हैं उन्हें सड़क पार करने मे बहुत मुश्किल होता ही। ग्रामीणों का आरोप था कि दिन के समय जो सुरक्षा कर्मी यातायात व्यवस्था के लिए रहता है वह ठीक से ड्युटी नहीं करता है। यदि गांव वाले उससे सड़क पार करवाने के लिए कहते हैं तो वह कहता है मेरी ड्यूटी अपनी कम्पनी की गाड़ियों को निकालने की है। आपकी गाड़ी के लिए नहीं । ग्रामीणों ने तहसीलदार महोदय से निवेदन किया कि कादराबाद कट पर स्थाई रूप से दिन-रात यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने के लिए नियमित 24 घंटे दो सुरक्षाकर्मी की नियुक्ति होनी चाहिए।
ज्ञापन देने वालों मे बाबा परमेन्द्र आर्य , मनोज चौधरी, सुरेश चौधरी , नगेन्द्र राणा, नरवीर , सतीश , राम महेर सिंह आदि उपस्थित रहे।