मोदीनगर। रालोद नेताओं ने मोेदी शुगर मिल पर बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर सोमवार को एसडीएम को एक ज्ञापन सौपकर बकाया भुगतान की मांग दोहराई है।
रालोद के जिला महासचिव अरुण दहिया के नेतृत्व में दर्जनों लोग तहसील मुख्यालय पहुंचे और एसडीएम शुभांगी शुक्ला से मिले और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। रालोद नेता ने एसडीएम को बताया कि प्रदेश सरकार की ओर किसानों को उनकी फसल का तुरंत भुगतान करने का आदेश दिया गया है। इसके बाद भी मोदीनगर शुगर किसानों की गन्ने की फसल के बकाया राशि का भुगतान नहीं कर रहा है। मोदीनगर शुगर पर किसानों के 75 करोड़ रुपये की रकम केवल ब्याज के तौर पर बकाया है। समय से भुगतान न मिलने के कारण किसानों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। एसडीएम ने कहा कि वे उच्चाधिकारियों से बात करके जल्द ही इस संबंध में कार्रवाई कराएंगी। इस दौरान रामभरोसलाल मौर्य, सतपाल सिंह, सतेंद्र तोमर, अजीत सिंह, ललित सैन व अन्य लोग मौजूद रहे।