मोदीनगर :दिल्ली मेरठ मार्ग पर सोमवार को लाखों की तादाद में कांवड़िये गुजरे। हर-हर महादेव व बम-बम भोले के जयघोष से मोदीनगर गूंज उठा। सुंदर झांकियाें ने लोगों का मन मोह लिया। भाेले के भजनों पर कांवड़िये थिरते हुए मोदीनगर से गुजरे। झांकियां देखने के लिए रात के समय बड़ी संख्या में लोग कांवड़ मार्ग पर पहुंच गए। बसस्टैंड, सीकरी, राजचौपला व गोविंदपुरी में बड़ी संख्या में लोग डिवाइडर पर खड़े रहे। व्यवस्थाएं बनाने के लिए पुलिस मुस्तैद रही। यातायात व्यवस्था भी दुरस्त रही। 23 जुलाई काे शिवरात्रि है। ऐसे में कांवड़िया अब तेजी पर अपने गंतव्य को रवाना होने लगे हैं। साथ ही डाक कांवड़ भी निकलनी शुरू हो गई। ऐसे में दिल्ली-मेरठ कांवड़ यात्रा मार्ग पर कांवड़ियों की तादाद बढ़ गई है। कांवड़ियों का जत्था सड़क पर दिख रहा है। भगवा रंग से मोदीनगर रंग गया है। रात को निकल रही शिव-पार्वती झांकिया आकृषण का केंद्र बन रही हैं। आज सोमवार को मोदीनगर-मुरादनगर व आसपास के इलाकों के कांवड़ियों के पहुंचने की उम्मीद है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस जगह-जगह तैनात है। किसी सूरत में व्यवस्थाओं को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।