Modinagar । करीब आठ माह लाखन हत्याकांड के मुख्य आरोपी पर कोर्ट के आदेश पर कोर्ट की अवहेलना करने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए पांच टीमों को लगा रखा है।
बताते चले कि गत 18 अप्रैल को गांव कनकपुर में लाखन की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने लाखन के सगे भाई लोकेश व सुखपाल को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया था। मृतक के सगे चाचा बलराम उर्फ बंटी ने चुनावी रंजिश को दूसरे पक्ष को फंसाने के लिए हत्या कराई थी। पुलिस द्वारा बलराम को पकडने के लिए पांच टीमों का गठन कर रखा है, लेकिन वह अभी तक पुलिस पकड से दूर है। कोर्ट ने उसके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 82 का नोटिस जारी कर रखा है। थाना प्रभारी मुनेश सिंह ने बताया कि सीआरपीसी 82 के नोटिस के तहत एक महीने के भीतर बंटी को थाने या कोर्ट में पेश होना था। लेकिन, वह नहीं हुआ। उसके द्वारा कोर्ट के आदेश की अवहेलना की गई। इसलिए बंटी पर मुकदमा दर्ज किया गया है। अब उसकी संपत्ति कुर्क करने की तैयारी चल रही है।