Modinagar : राष्ट्रीय लोकदल द्वारा मोदी शुगर मिल पर किसानों के गन्ना मूल्य के बकाये का मय ब्याज जल्द भगुतान की मांग की गई है।
रालोद ने इस संबंध में शुक्रवार को मुख्य मंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम शुभांगी शुक्ला को दिया है। इस मौके पर रालोद नेता अरुण दहिया के कार्यालय पर एक बैठक भी बुलाई गई, जिसमें बताया गया कि मोदी शुगर मिल पर गन्ना किसानों का मय ब्याज करीब 300 करोड़ बकाया है उसे तत्काल किसानों को दिलाया जाए। बैठक में उप चेयरमैन सतपाल सिंह, सतेन्द्र तोमर, रामभरोसे लाल मोर्य, अरुण दहिया, अजीत सिंह, पप्पू, आलोक चैधरी, जयवीर नेहरा, बिजेन्द्र सिंह, वरुण दहिया, ललित सैन, भोगेन्द्र सिंह, बिल्लू व दीपक नेहरा आदि उपस्थित रहे।
