Modinagar । मां कामाख्या के साधक और बिहार सरकार के धार्मिक और राजनीतिक सलाहकार रामप्रवेश पुरी का मोदीनगर तहसील में दो दिवसीय औपचारिक प्रवास रहा। आचार्य अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहिनी सहित पन्द्रह संगठनों के संरक्षक भी हैं।
इसी क्रम में आचार्य जी का सूक्ष्म प्रवचन का आयोजन सीकरी गेट स्थित पीताम्बरा विधा पीठ एवं ज्योतिष केन्द्र पर किया गया। जहां राष्ट्रीय ज्योतिष परिषद् के अध्यक्ष आचार्य चन्द्रशेखर शास्त्री ने चादर ओढ़ा कर और सम्मान पत्र देकर आचार्य रामप्रवेश पुरी जी को सम्मानित किया। प्रवचन में आचार्य जी ने कहा कि अगर हम श्रष्टि की दो रचनाओं नर और नारी को समझ लें तो हम शिव और शक्ति को भी समझ लेंगे। नर अग्नि तत्व है और नारी शीतलता। अगर प्रकृति को संतुलित करना है तो दोनों का सामंजस्य आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पांच वस्तुएं कभी दूषित नहीं होती। जल, अग्नि, वायु, नारी और पृथ्वी।  पूर्व जन्म में किए कर्मों का फल हमें किसी न किसी रूप में भुगतना पड़ता है। परन्तु अपने अच्छे कर्मों से हम प्रारब्ध को भी बदल सकते हैं। आचार्य जी जिला पर्यावरण संयोजक अनिल के आवास पर रहे। इन दो दिवस में आचार्य रामप्रवेश पुरी जी का आशीर्वाद प्राप्त करने वालों का तांता अनिल के आवास पर लगा रहा। मुख्य रूप से जिला संघ चालक आनन्द, जिला कार्यवाह शेखर, विश्व हिन्दू परिषद् के जिला विधार्थी प्रमुख अनुराग शर्मा, प्रख्यात हनुमत कथा वाचक अरविन्द भाई ओझा, मोदीनगर विधायक डॉ0 मंजू शिवाच, नगर पालिका मोदीनगर अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख भोजपुर कृष्णवीर सिंह, भाजपा नेत्री डॉ0 अनिला सिंह आर्य, प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ0 उपेन्द्र आर्य सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *