Modinagar । डॉ0 केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में कॉलेज प्रधानाचार्य सतीश चंद्र अग्रवाल के निर्देशन में संविधान दिवस के अवसर पर भारतीय संविधान का ज्ञान विषय पर एक तहसील स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। उक्त क्विज प्रतियोगिता में तहसील स्तर के विद्यालयों, डॉ0 केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज, पीबीएएस बॉयज इंटर कॉलेज, पीबीएएस गल्र्स इंटर कॉलेज, नानक चंद जनता इंटर कॉलेज सौन्दा, श्री किसान इंटर कॉलेज निवाड़ी, सर्वोदय विद्या मंदिर हायर सैकण्डरी स्कूल फजलगढ़, चैधरी चरण सिंह जनता इंटर कॉलेज पतला, राजकीय हाइ स्कूल मतौर,  गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज रॉवली, एसएसएम इंटर कॉलेज संतवास मुरादनगर, केएन इंटर कॉलेज मुरादनगर, श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर,  एमडी इंटर कॉलेज गोविंदपुरी, आदर्श कन्या इंटर कॉलेज गोविंदपुरी आदि के सत्तर छात्र-छात्राओं ने उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर भारतीय संविधान के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में डॉ0 केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज के छात्रों ने प्रथम, गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज रावली के छात्रों ने द्वितीय व सर्वोदय विद्या मंदिर हायर सेकंडरी स्कूल फजलगढ की छात्राओं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजयी छात्र 26.11. 2021 को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज विजयनगर में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगें। प्रतियोगिता कार्यक्रम का संचालन करते हुए कॉलेज के एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर ने सफल होने वाले छात्रों को  अति उत्साहित न होने तथा किन्हीं कारणों से प्रतियोगिता में  स्थान न बना पाने वाले छात्रों को निराश न होने तथा भविष्य में और अधिक मेहनत करने हेतु प्रेरित किया।  प्रतियोगिता को सफल बनाने मे आरके सिहं, दिनेश कुमार, महानंद सिंह,  रामरतन वर्मा, डॉ० संजय मौर्य,  राजीव सिंह, राम प्रकाश, बाबूराम, डॉ0 अमित कुमार, अनिल सैनी, कुसुम सोनी आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *