मोदीनगर। वेलफेयर सोसाइटी गोविंदपुरी के तत्वाधान में आयोजित एक कार्यक्रम में पंजाबी संगठन के अध्यक्ष अजय ग्रोवर को कोरोना वैश्विक महामारी के द्धारा संगठन की ओर से की गई सेवाओं के लिए उन्ळें शाॅल उढ़ाकर सम्मानित किया गया।
वेलफेयर सोसाइटी गोविंदपुरी में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि पंजीबी संगठन द्धारा कोरोना काल के दरम्य संगठन ने अपनी जान की चिंता ना करते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर का फ्री वितरण व असहाय, मजबूर, गरीब लोगों को राशन का वितरण सहित बुजुर्ग लोगों को वैक्सीन लगवाने आदि के जो कार्य तन्मयता से किए गये है। उसके लिए पंजाबी सगठन का हर एक कार्यकर्ता प्रशंसा का पात्र है। कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान  ऑक्सीजन वितरण का कार्य काबिले तारीफ है। इस कार्यक्रम में पंजाबी संगठन के अन्य लोगों सहित विशेष रूप से निःस्वार्थ सेवाओं में अग्रणी रहने वाले प्रसिद्व सामाजिक कार्यकर्ता व संगठन के अध्यक्ष अजय ग्रोवर को संस्था द्वारा कोरोना योद्धा का स्मृति चिन्ह व शाॅल उढ़ाकर सम्मानित किया गया। सरदार निर्मल सिंह व दर्शन लाल मेहंदी रत्ता ने संयुक्त रूप से फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मान किया। विजय मेहरा, संजय नैयर, गिरीश जग्गी, राज धींगरा, राजा खुराना, सुनील अहूजा, हरजीत सिंह, राजेश खुराना, जितेंद्र आहूजा, गुलशन मेंदीरत्ता, रमेश खुराना, राहुल  बारी, ललित अरोड़ा, राजकुमार ढींगरा आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *