Modinagar । पंजाबी संगठन मोदीनगर द्वारा रविवार को सदस्यता अभियान की शुरुआत शहर अध्यक्ष अजय ग्रोवर के नेतृत्व में की गई।
अजय ग्रोवर ने कहा कि हम इस बार मोदीनगर के हर वार्ड से हर पंजाबी परिवार को संगठन से जोड़ने का प्रयास करेंगे, उन्होंने समाज के लोगों से निवेदन किया कि वह स्वयं आगे आएं और संगठन के लोगों से मिलकर अपना सदस्यता फार्म जरूर भरवाएं। संगठन के प्रदेश संयोजक ललित अरोड़ा ने कहा कि यह अभियान पूरे प्रदेश में जोरों शोरों से चलाया जाएगा और इसके द्वारा हम इस बार अपने समाज के बारे मे अधिक जानकारी प्राप्त करने का प्रयास करेंगे। इस बार उनका ब्लड ग्रुप भी संकलित किया जाएगा। जिससे जरूरत पड़ने पर किसी की भी मदद ब्लड द्वारा की जा सके। साथ ही इस बार यह भी कोशिश की जाएगी, कि जो पंजाबी समाज में गरीब परिवार है उनके बारे में जानकारी जुटाई जाए और जहां मदद की जरूरत हो वहां मदद भी की जाए। युवा अध्यक्ष अंकुर अरोड़ा व युवा महासचिव हिमांशु थापर ने कहा कि युवा टीम इस बार पूरे जोरों शोरों से घर-घर जाकर हर सदस्य का फार्म भरवाएगी एवं मोदीनगर के हर कोने से हर एक परिवार को संगठन से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। संगठन के चीफ सेक्रेटरी संजय नैयर ने कहा कि सदस्यता अभियान में इस बार युवाओं एवं महिलाओं का परस्पर सहयोग लिया जाएगा, जिससे संगठन मजबूत हो और हमारे समाज को इससे निश्चित ही लाभ होगा। इस अवसर पर राजकुमार खुराना, लोकेश डोडी, हिमांशु थापर, जगदीश मदान, मुकुल मेंहदीरत्ता, सरदार गुरमीत सिंह, सरदार सरबजोत सिंह, जतिन अरोड़ा, आशीष अरोड़ा, साहिल नारंग, कपिल कोचर, आशीष अरोड़ा, शिवम कोहली आदि उपस्थित थे।
