कल दिनांक 27/12/ 2020 को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया गाजियाबाद द्वारा पार्टी कार्यक्रम गांव गांव पाव पांव के अनुसार विधानसभा मोदीनगर के अंतर्गत ग्राम पलोता, फजल गढ़ , खंजरपुर, कलछीना, काजमपुर, नहाली आदि गांवों में जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार किया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह, जिला प्रमुख महासचिव विनोद धामिया, जिला महासचिव फरमूद, चौधरी जिला सचिव शिवांशु चौधरी, जिला प्रवक्ता दीपक पंडित, श्री सोपाल सिंह, श्री विष्णु चौधरी, श्री अबरार अहमद आदि लोगों ने सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया.