कल दिनांक 27.12.2020 को माननीय मोदीनगर विधायक डॉ मंजू शिवाच जी ,मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र की नगर पंचायत परिसर निवाड़ी में परम श्रद्धेय पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपई जी की जयंती एवं सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित सामाजिक समरसता अभियान के तहत कंबल वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित रही तथा हमारे मुख्य अतिथि माननीय सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह जी की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
साथ ही साथ विधायक जी ने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए बहुत सी योजनाएं जनहित में लागू की गई हैं जिससे उनको सीधा लाभ मिल सके।
तथा उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए विधायक जी ने कहा की ब्लॉक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मिलने वाले पोषण आहार को महिलाएं जरूर लें सरकार द्वारा इस पर अधिक धनराशि खर्च की जाती है ।गर्भवती महिलाओं को यह पोषण आहार जरूर लेना चाहिए जिससे बच्चे का पूर्ण विकास हो सके। तथा यह भी बताया कि सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों पर भी बहुत अधिक ध्यान दिया जा रहा है ,अतः आप सभी को अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाना चाहिए ।कुछ वर्ग ऐसे भी हैं जो समाज में पीछे छूट गए हैं ,उनके लिए सरकार की तरफ से बच्चों की पढ़ाई को लेकर बहुत अच्छी कल्याणकारी योजना आई है ,जिसकी जानकारी आप ब्लॉक से ले सकते हैं।
हमारी सरकार की यह बहुत ही अच्छी बात है कि जो भी योजना सरकार शुरू करती है उसको अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने का पुरजोर से प्रयास किया जाता है। हम सभी का यही मानना है कि समाज में हमेशा समरसता बनी रहनी चाहिए गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को बिना भेदभाव किए सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए यही हमारी सरकार की सोच है ।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री दिनेश सिंघल जी, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री बसंत त्यागी जी ,जिला महामंत्री जितेंद्र चित्तौड़ा जी ,भोजपुर ब्लॉक प्रमुख चौधरी कृष्ण वीर सिंह जी, जिला उपाध्यक्ष अमित चौधरी जी, निवाड़ी चेयरमैन श्रीमती विमला देवी ,श्री बुलाकी राम त्यागी जी ,श्री सत्येंद्र त्यागी जी, मोदीनगर नगर पालिका चेयरमैन श्री अशोक माहेश्वरी जी ,वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर देवेंद्र शिवाच जी सुभाष सांगवान जी , संजय भदोला , रुद्र प्रताप त्यागी जी ,अमित तिसावर जी , हेमंत पालीवाल जी ,मंडल अध्यक्ष विपिन त्यागी जी ,रोहित अग्रवाल जी ,पवन सिंघल जी सुदेश जैन जी नवीन जयसवाल जी, दीपक कर्दम ,आकाश तायल, तिलक राम त्यागी जी ,गुन्नू त्यागी जी , आदि लोग उपस्थित रहे।