Modinagar । मुल्तानी मल मोदी कॉलेज मोदीनगर के महिला प्रकोष्ठ शक्ति वाटिका के तत्वावधान में सोमवार को भगवान श्री राम कथा एक चित्रांकन विषय पर पोस्टर, रंगोली, दीप एवं बंदनवार प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विशिष्ट अतिथि डॉ0 रेखा सक्सेना व प्राचार्य डॉ0 प्रदीप कुमार गर्ग ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया पहाड़ी शैली पर मधुबनी पेंटिंग मॉडर्न आर्ट द्वारा अनेक पोस्टर्स में श्री राम का अयोध्या आगमन, श्रीराम मंदिर, भगवती सीता द्वारा लव कुश को शस्त्र और शास्त्र ज्ञान, लक्ष्मण रेखा का महत्व, राम रावण युद्ध व श्रीराम की लंका विजय का चित्रण किया। महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ0 वंदना शर्मा ने श्रीरामचरित की आधुनिक परिपेक्ष्य में व्याख्या करते हुए श्री राम के आदर्शों की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में डॉ0 बीसी पांडे, डॉ0 एमक्यू अंसारी, डॉ0 विवेकशील, डाॅ0 हरीश कुमार, डॉ0 जेपी यादव, डॉ0 वीबी त्रिपाठी, डॉ0 प्राची अग्रवाल, डॉ0 पूनम चैधरी, डॉ0 नीतू सिंह, डॉ0 कोमल गुप्ता, डॉ0 गीतांजलि, डॉ0 ऋचा यादव आदि प्रोफेसर्स उपस्थित रहे।
