Modinagar : तहसील परिसर में मंगलवार को डाक विभाग की तरफ से डाक मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों को डाक विभाग की योजनाओं से अवगत कराया गया। साथ ही कन्याओं को सुकन्या समृद्धि योजना की पासबुक भी सौंपी गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम शुभांगी शुक्ला व डाकघर के प्रवर अधीक्षक राधेश्याम शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर राधेश्याम शर्मा ने डाक विभाग द्वारा शुरू किए गए इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के बारे में जानकारी दी। साथ ही सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में भी विस्तार से बताया वहीं, कार्यक्रम के अंत में तहसील परिसर में पौधारोपण भी किया गया। मौके पर न्यायिक तहसीलदार रवि कुमार, डाकघर के सहायक अधीक्षक कौशल सिंह, उपडाकपाल राजाराम, डाक सहायक सुमित वर्मा, रमेशचंद शर्मा, रिकू आदि उपस्थित रहे।
