मोदीनगर। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर कादराबाद के समीप पुलिस ने चेकिंग के दौरान मजिस्ट्रेट व उत्तर प्रदेश सरकार लिखी टैक्सी को पकड़ कर सीज कर दिया। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि पुलिस टीम सोमवार रात को कादराबाद चेक प्वाइंट पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच एक बुलोरो कार वहां से जा रही थी। कार पर मजिस्ट्रेट व यूपी सरकार लाल रंग से लिखा हुआ था। साथ ही यूपी सरकार का लोगो भी लगा था। पुलिस ने संदिग्धता के आधार पर कार को रोका और चालक से पूछताछ की। इसपर चालक घबरा गया। पहले तो वह कहने लगा कि अधिकारी की कार है। पुलिस ने गहनता से जांच की तो सच्चाई सामने आई। आरोपी ने टशनबाजी के चक्कर में कार पर मजिस्ट्रेट लिखा रखा था। पुलिस आरोपी को कार समेत थाने ले आई। एसीपी ने बताया कि आरोपी चालक मेरठ के गंगानगर का सूरज कुमार है। कार को सीज किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
