मोदीनगर फफराना गांव में चोरी छिपे रह रहे जिलाबदर को मोदीनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार को पकड़ लिया। आरोपित कई घटनाओं में शामिल रह चुका है। जिसके चलते पुलिस ने इसे पिछले महीने ही छह महीने के बाद जिला बदर किया था। लेकिन आरोपित फिर भी यहां आ गया। पुलिस ने दबिश देकर आरोपित को दबोच लिया। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित गांव फफराना का प्रिंस पुत्र मुकेश है। आरोपित के खिलाफ लूट, आयुध अधिनियम समेत के चार मुकदमे दर्ज हुए थे। इसके बावजूद आरोपित अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। इसी के चलते आरोपित पर गुंडा अधिनियम में कार्रवाई की गई। जिसके बाद जनवरी महीने में ही इसे छह महीने के लिए जिलाबदर कर दिया गया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपित गांव में ही रह रहा है। टीम सूचना पर मौके पर पहुचीं और पकड लिया