मोदीनगर । तीन दिन पूर्व पशु बांधने के विवाद में सरिये से पीटकर किसान की हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपितों को पुलिस ने मोदीनगर के राज चैपले से धर दबोचा। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे का पाइप बरामद की है। अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
भोजपुर थानान्तर्गत गांव त्योड़ी-13 बिस्वा निवासी नन्हें का पिछले कुछ दिनों से मामूली बात को लेकर पड़ोसियों से विवाद था। इसके बाद से आरोपित पक्ष उनसे खुन्नस रखने लगा था। चार जुलाई को भी नन्हें के खाली प्लाट में बैल बांधने को लेकर दोबारा उनसे कहासुनी हुई थी। इसी से नाराज आरोपितों ने नन्हें पर हमला कर दिया। आरोपितों ने लोहे के पाइप व सरिये से नन्हें, उनकी पत्नी समेत परिवार के अन्य लोगों को बुरी तरह पीटा। इसमें नन्हें की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नूरजहां व उसका भाई अब्दुल घायल हो गए थे। दोनों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। मामले में पीड़ित पक्ष ने माजिद, राशिद, जुल्फिकार, नाजिम, माजिद समेत कई अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसओ भोजपुर प्रभात दीक्षित ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गए थे। उनकी तलाश में पुलिस की तीन टीमें लगातार दबिश दे रही थी। रात्रि में मुखबिर की सूचना पर आरोपित माजिद व राशिद को राज चैपले से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित कहीं बाहर भागने की फिराक में थे। उनकी निशानदेही पर गांव स्थित एक सुरक्षित जगह से घटना में प्रयुक्त लोहे की पाइप भी बरामद कर ली गई है। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया गया। अन्य की तलाश की जा रही है।