Modinagar पुलिस ने चैकिंग के दौरान तीन शातिर लूटेरों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही से चोरी के करीब एक दर्जन मोबाइन बरामाद कर जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी अनीता चैहान ने बताया कि पुलिस टीम ने तहसील के निकट चैकिंग के दौरान विश्ज्ञाल पुत्र राजेन्द्र गांव मोहिद्दीनपुर, सुश्ज्ञील पुत्र गंगा प्रसाद निवासी परतापुर व आशुतोष पुत्र कमल सिंह निवासी मोहिद्दीनपुर को गिरफ्तार कर उनकी निशादही से विभिन्न विभिन्न स्थानों से चारी किए गये करीब एक दर्जन मोबाइल बरामाद किये है। तीनों लूटेरों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह रास्ते में बात करते हुये चल रहे लोगों से मोबाइल लूटकर भाग जाते है ओर राह चलते लोगों को सस्ते दामों पर बेचने का काम कर अपनी जीविका चलाते है। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी अनीता चैहान ने बताया कि पुलिस टीम ने तहसील के निकट चैकिंग के दौरान विश्ज्ञाल पुत्र राजेन्द्र गांव मोहिद्दीनपुर, सुश्ज्ञील पुत्र गंगा प्रसाद निवासी परतापुर व आशुतोष पुत्र कमल सिंह निवासी मोहिद्दीनपुर को गिरफ्तार कर उनकी निशादही से विभिन्न विभिन्न स्थानों से चारी किए गये करीब एक दर्जन मोबाइल बरामाद किये है। तीनों लूटेरों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह रास्ते में बात करते हुये चल रहे लोगों से मोबाइल लूटकर भाग जाते है ओर राह चलते लोगों को सस्ते दामों पर बेचने का काम कर अपनी जीविका चलाते है। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है।