मोदीनगर। पुलिस ने रात में मुखबिर की सूचना पर एक गैंगस्टर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपित क्षेत्र छोड़कर भागने की फिराक में था। लेकिन, पुलिस की सक्रियता के चलते वह भाग नहीं सका।
भोजपुर थाना प्रभारी प्रभात दीक्षित ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित त्यौड़ी बिस्वा 7 निवासी नजाकत अली है। गुरुवार रात मुखबिर से सूचना मिली थी, आरोपित भागने की फिराक में है। तत्काल टीम को मुखबिर द्वारा बताई जगह पर भेजा गया। वहां पुलिस के पहुंचते ही आरोपित खेतों की तरफ भागने लगा। लेकिन, पीछा कर उसे थोड़ी ही दूरी पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।