मोदीनगर गैंगस्टर अधिनियम में फरार चल रहे आरोपित को मोदीनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार को गिरफ्तार कर लिया। मामले में दो आरोपितों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। तीन आरोपितों के खिलाफ मोदीनगर कोतवाल की तरफ से केस दर्ज कराया गया था। तीनों पर लोगों से धोखाधड़ी करने का आरोप है। ये फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों से संपत्ति हड़पने का काम भी करते थे। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित लोनी के टीलामोड़ थाना क्षेत्र के गांव निस्तौली का मनोहर है। आरोपित मनोहर, मशीर व नवाब खान ने लोगों को ठगने का गिरोह तैयार किया हुआ था। गैंगलीडर नवाब खान, जबकि इसके गुर्गे मनोहर व मशीर हैं। मामले में पुलिस तीनों को जेल भेज चुकी है।