मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र मे राजचौपले निकट पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से प्रतिबंधित शराब की दो पेटी बरामद हुई हैं। पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। कार को भी सीज कर दिया है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गांव बखरवा का आशु है। पुलिस टीम बृहस्पतिवार रात को राजचौपले पर चेकिंग कर रही थी। इस बीच कार रोककर चेकिंग की गई। कार में पिछली सीट पर शराब की दो पेटी रखी थी। आरोपी हरियाणा से शराब लाकर यहां बेचने की तैयारी में था।