मोदीनगर :मोदीनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद हुई है। संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर दिया है। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित मोदीनगर की कृष्णानगर कालोनी का विपुल है। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि यह बाइक सोना एन्क्लेव कालोनी से कुछ दिन पहले चोरी की थी।
