Modinagar । एनवायरनमेंट क्लब ने गांव विद्यापुर, बखरवा, ब्लाक भोजपुर आदि में वृक्षारोपण का कार्यक्रम ग्रामीण व युवाओं के साथ मिलकर किया।
इस दौरान जामुन, बेलपत्र के वृक्ष लगाए गए। यह वृक्षारोपण क्लब के दिवाली दिए वाली अभियान के अंतर्गत किया गया। वृक्ष लगाने के साथ-साथ उनकी देखभाल और संरक्षण की जिम्मेदारी भी स्थानीय युवाओं को ही दी गई। इस दौरान क्लब समन्वयक आकाश आर्य, पूर्व समन्वयक विशाल राजपूत, निखिल, मयंक, हिमांशु आर्य, आकाश कश्यप, साहिल आदि उपस्थित रहे।