Modinagar । सोमवार दोपहर एक बजे के आसपास गाजियाबाद से मेरठ जा रही रोडवेज बस खराब हो गई। बस खराब होने के चलते दिल्ली मेरठ मार्ग पर जाम लग गया। जाम लगने के कारण दिल्ली मेरठ मार्ग पर दो किलोमीटर लम्बी वाहनों की लाइन लग गई। पुलिस ने के्रन की मदद से बस को हटाकर यातायात सुचारु कराया।
रोडवेज की अनुबंधित बस सवारी लेकर सोमवार दोपहर गाजियाबाद से मेरठ की और जा रही थी। जब बस दोपहर एक बजे के आसपास दिल्ली मेरठ मार्ग पर अम्बर सिनेमा के सामने यूटर्न के नजदीक पहुंची तो अचानक खराब हो गई। कल्च प्लेट खराब होने के कारण बस सड़क के बीचोबीच खड़ी हो गई। रैपिड ट्रेन का निर्माण कार्य के कारण बेरिकेडिंग लगे होने के कारण वाहनों का आवागमन बाधित हो गया। देखते ही देखते वाहनों की लम्बी लाइन लग गई और जाम लग गया। जाम के कारण अम्बर सिनेमा से लेकर सीकरी पेट्रोल पंप तक वाहनों की लाइन पहुंच गई। दो किलोमीटर लम्बे लगे जाम के कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पडा। सूचना पर दोपहर सवा दो बजे के आसपास मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू कराया।