मोदीनगर। अकेले ही हरिद्वार से 51 लीटर जल लेकर यंहा पंहुचे एक युवक को अनेक सामाजिक व राजनीतिक संगठनों से जुड़ें लोगों ने सम्मानित किया।
निवाडी निवासी अमन त्यागी पुत्र बबलू त्यागी 51 लीटर गंगा जल हरिद्वार से लेकर निवाड़ी पंहुचने पर यंहा विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने अमन को बधाई देते हुये सम्मानित किया।