Modinagar । नगर पालिका परिषद के अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही का नतीजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। जिससे लोगों को सर्दी में भी पानी के लिए तरसना पड़ रहाहै। पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया। जलापूर्ति ठप होने के कारण सैकड़ों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
नगर की देवेन्द्रपुरी व शिवपुरी कॉलोनी में नगर पालिका परिषद द्वारा डाली गई पेयजल लाइन से ही जलापूर्ति की जाती है। बताया जा रहा है कि देवेन्द्रपुरी कॉलोनी में सोमवार सुबह पाइपलाइन फट गई। कई घंटों तक पानी खुलेआम ही बहता रहा। पाइपलाइन फटने के कारण देवेन्द्रपुरी व शिवपुरी कॉलोनी की पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई। सुबह के समय पेयजल आपूर्ति बाधित होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके चलते सुबह के समय लोग हैंडपंप पर पानी भरने के लिए लाइन देखी गई। लोगों ने इसकी सूचना सभासद व नगर पालिका परिषद के अधिकारियों को दी। अधिशासी अधिकारी शिवराज सिंह ने बताया कि सभासद द्वारा पाइपलाइन फटने की शिकायत की है। कर्मचारियों को फाल्ट ठीक करने के लिए भेज दिया गया है।