Modinagar : राशनकार्ड धारकों को खाद्य पदार्थ निःशुल्क मिलने के बाद कार्डधारक परिवार के सदस्यों का नाम बढ़वाने, कटे राशन कार्ड को फिर से जुड़वाने के लिए क्षेत्रीय आपूर्ति विभाग के कार्यालय पहुंचने शुरू हो गए हैं। दो माह बाद राशन मिलने की जानकारी दी जा रही है। अधिकारी के नहीं मिलने पर कार्डधारक परेशान हो रहे हैं।
राशन वितरण शुरू होने के बाद कार्डधारकों की भीड़ क्षेत्रीय आपूर्ति विभाग कार्यालय में पहुंचनी शुरू हो गई है। कई राशन कार्डधारकों की शिकायत थी, कि उनके परिवार के दो सदस्यों का नाम राशन कार्ड से नहीं जुड़ा है, कुछ की शिकायत थी कि कार्ड में नाम तो जुड़ गया है, लेकिन राशन नहीं मिल रहा है। कई परिवार ऐसे थे, जिनका पहले राशनकार्ड बना हुआ था, लेकिन वर्तमान में राशन कार्ड निरस्त कर दिया है, जिसके कारण राशन दुकानदार ने राशन देना बंद कर दिया है। कार्यालय में कोई अधिकारी नहीं मिलने से कार्डधारक परेशान दिखें। क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित क्लर्क उपभोक्ताओं के आवेदन पत्र ले रहे थे, जिससे कार्डधारक संतुष्ट नहीं थे। अपने कार्य के प्रति सजग हांलही में यंहा का चार्ज संभाल रही क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी सौम्या पाठक कार्यालय पंहुची और शिकायत करने वाले राशन कार्डधारकों को बताया कि जिसने अभी आवेदन किया है, उसका राशन कार्ड में नाम जुड़ने में समय लगेगा। जिसका राशन कार्ड निरस्त कर दिया गया था, उसे फिर से जांच कराने का आश्वासन दिया। जिसका नाम राशन कार्ड में दिसंबर में जुड़ा है, उसे दो माह बाद राशन मिल पाएगा। कुछ लोग नए राशन कार्ड बनाने के लिए पहुंच हुए थे, जिससे बताया गया कि वर्तमान में नए राशन कार्ड बनाने का काम बंद है। क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी सौम्या पाठक ने बताया कि सभी अधिकारियों ने राशन की दुकानों की चेकिंग करनी शुरू कर दी है। इसलिए कार्यालय से बाहर भी जाना रहता है। समय रहते ही कार्डधारकों की समस्याओं का निस्तारण किया जाता है।
ऑफलाइन व आनलाइन करें आवेदन
विभाग के कार्यालय से फार्म लेकर उसे भर दें, नए सदस्य के साथ संबंध भी बताना होगा। फार्म भरकर कार्यालय में ही जमा कर दें, आवेदन शुल्क भी देना होगा। फार्म के साथ कई दस्तावेज जन्म प्रमाण पत्र, शादी का प्रमाण पत्र, माता-पिता का आइडी प्रूफ, नाम छूटने का प्रमाण पत्र, आवेदक का आधार कार्ड आदि भी जोड़ने होते हैं। कर्मी एक पावती नंबर देंगे जिससे आप आवेदन की स्थिति देख सकेंगे। इसके अलावा ऑनलाइन आपूर्ति खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *