Modinagar । जन शिक्षा संस्थान द्वारा अमृत महोत्सव के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ सभासद सरिता त्यागी ने किया।
कस्बा निवाड़ी में आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता की आयोजिका व शिक्षिका रेणू त्यागी ने बताया कि अमृत महोत्सव के तहत मंगलवार को कस्बा निवाड़ी पर आजादी दिलाने वाले नायकों पर एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता में बीस से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। उन्होने बताया कि प्रतियोगिता में छात्राओं ने महात्मा गांधी, नेताजी सुभष चंद्र बोस, जवाहर लाल नेहरू, सरदार पटेल, भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद, राजगुरु सुखदेव पर काफी अच्छी चित्रकारी कर सबका मन मोह लिया। रेणू त्यागी ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीपा सैनी, द्वितीया स्वेता, तृतीया अर्शी व स्वीटी ने प्राप्त किया। इसके अलावा सोनम सैनी, करिश्मा बाल्मीकि, फरीन, सना, मोनी वाल्मीकि, कवित सहित अन्य छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।