मोदीनगर। राष्ट्रीय ज्योतिष परिषद के तत्वावधान में श्री पीतांबरापीठ सीकरीतीर्थ पर कुंडली में शिक्षा योग पर एक सेमिनार और निःशुल्क ज्योतिष शिविर का आयोजन 2 फरवरी 2021 को मध्यान्ह 2 बजे से सायं 6 बजे तक किया जा रहा है।
कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय ज्योतिष परिषद के अध्यक्ष और श्रीपीतांबरापीठ सीकरीतीर्थ के संस्थापक आचार्य चंद्रशेखर शास्त्री ने बताया कि इस सेमिनार में अनेक लब्धप्रतिष्ठ ज्योतिर्विद भाग लेंगे। जो कुंडली में शिक्षायोग पर विमर्श करेंगे। उन्होंने ज्योतिष की इस निःशुल्क परमार्थ ज्योतिष सेवा के विषय में बताया कि आज के समय में सभी अभिभावक अपने बच्चों की शिक्षा को लेकर बहुत परेशान रहते हैँ कि अनका बच्चा क्या पढेगा और किस कैरियर को अपनाकर अपना भविष्य बनाएगा। ज्योतिष में इस पर बहुत शोध हुए हैं, जिसमें जातकों के भविष्य निर्माण की दिशा में शिक्षा के महत्व को प्रमाणित किया है।
परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. श्रीगोपाल नारसन ने बताया कि दोपहर 2 बजे से कार्यक्रम में सबकी जन्मपत्रिका निःशुल्क देखी जाएंगी और उन्हें कैरियर और शिक्षा के विषय में जानकारी दी जाएगी। ज्योतिष के माध्यम से मनुष्य अपने भूत भविष्य और वर्तमान पर महत्वपूर्ण निर्णय ले सकता है। यह वैज्ञानिक रूप से सिद्ध हो चुका है कि ज्योतिष की सहायता से सही दिशा चुनकर शिक्षा प्राप्त करने पर मनुष्य का भविष्य संवर जाता है।
आचार्य जितेंद्र कंसल ने बताया कि जन्मकुंडली जातक की शिक्षा का निर्धारण करती है और उससे मनुष्य की दशा और दिशा तय होती है। इसलिए ज्योतिष के सहयोग से शिक्षा क्या हो, इस पर विचार विमर्श के लिए मुफ्त परामर्श इस सेमीनार में दिया जाएगा। इस अवसर पर वाग्मिता आचार्य, भारती शास्त्री आदि उपस्थित थे।