Modinagar । सांसद खेल स्पर्धा योजना के अंतर्गत डॉ0 केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में चल रही तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्रथम सत्र में 3000 मीटर दौड़ ए200 मीटर दौड़ बालक, बालिका एवं फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।
द्वितीय सत्र में बालक एवं बालिका वर्ग में खो-खो व कबड्डी के मैच कराए गए। कॉलेज के एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर ने बताया कि 3000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में बालक वर्ग में गांधी विद्यालय रावली नितिन प्रथम, डॉ० केएन मोदी कॉलेज बबलू सिंह द्वितीय स्थान पर रहे। 200 मीटर बालक वर्ग में महाराणा प्रताप पब्लिक इंटर कॉलेज मीत प्रथम, ऑर्डिनेंस  फैक्ट्री मुरादनगर यश द्वितीय स्थान पर रहे। 3000 मीटर बालिका वर्ग दौड में वंशिका प्रथम, साक्षी द्वितीय दोनों जेएल एम मुरादनगर व 200 मीटर बालिका वर्ग दौड में खुसी चैधरी पतला प्रथम व तुलसी जेएलएम मुरादनगर द्वितीय स्थान पर रही। बालक वर्ग में आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता में मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज प्रथम व पीबीएएस इंटर कॉलेज द्वितीय स्थान पर रहे, जबकि बालिका वर्ग में रुक्मणी मोदी महिला इंटर कॉलेज की टीम प्रथम स्थान पर रही। दोपहर के सत्र में खो खो एवं कबड्डी के मैच संपन्न कराए गए। जिसमें बालिका वर्ग में खो-खो में चमेली देवी बालिका विद्यालय सौंदा की टीम प्रथम, जेएलएम की द्वितीय स्थान पर रही व कबड्डी में जेएलएम की टीम प्रथम, जबकि रुक्मणी मोदी महिला इंटर कॉलेज की टीम द्वितीय स्थान पर रही । बालक वर्ग में खो- खो प्रतियोगिता में  पीबीएएस इंटर कॉलेज प्रथम, डॉ0 केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज द्वितीय स्थान पर रहे। खेलों को संपन्न कराने में मोदी कॉलेज के खेल प्रशिक्षक राजीव सिंह का विशेष योगदान रहा है। बालिका वर्ग में विजयी टीम एवं प्रतियोगियों को कॉलेज के प्रधानाचार्य सतीश चंद्र अग्रवाल ने मेडल देकर सम्मानित किया तथा उन्हें  आगे चलकर और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पीबीएएस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्यामलाल, टीपी सिंह, आरके सिंह, बाबूराम, जयवर्धन सिंह, शोदान सिंह, दीपक कुमार, नैहा, राजीव जांगिड़, संजीव चैधरी, गौरव त्यागी, दीप्ति उज्ज्वल, हिमानी, रेखा आदि का  सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *