Modinagar । प्रो0 वाचस्पति मिश्र की अध्यक्षता में उत्तर-प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा निरन्तर संस्कृत सम्भाषण की ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन संस्थान के 25 प्रशिक्षकों के माध्यम से किया जा रहा है ।
इन कक्षाओं में छात्र संस्कृत में बातचीत करना व संस्कृत को व्यवहार में लाना सीख रहे हैं । इन कक्षाओं के माध्यम से संस्कृत द्वारा पुनः अपनी संस्कृति एवं सभ्यता के प्रति जागरूक हो रहे हैं भाषा प्रशिक्षक सचिन शर्मा व अन्य प्रशिक्षकों द्वारा छात्रों के व्यवहार व आचरण में संस्कृत लाने के लिए अथक प्रयास किया जा रहा है । 2021 में अब तक उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के ऑनलाईन सरल संस्कृत सम्भाषण शिविर योजना के अन्तर्गत पिछले छह महीने में प्रथम स्तरीय कक्षाओं का निरीक्षण पदाधिकारीगण, प्रशिक्षण प्रमुख सुधिष्ठ मिश्र व प्रशिक्षण समन्वयक धीरज मैठाणी द्वारा किया गया।
