Modinagar । दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर गांव कलछीना के पास शनिवार सुबह तेज रफ्तार दो ट्रक आपस में भिड़ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी, कि ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चालक घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
राजस्थान के जिला भरतापुर के थाना कामा के गांव समुरा निवासी भरत लाल (50) वर्ष ट्रक चलाकर परिवार का लालन पालन करता था। भरत लाल अपने पुत्र रवि (22) वर्ष के साथ ट्रक से मेरठ से गाजियाबाद की और सामान लेकर जा रहा था। ट्रक को रवि चला रहा था और भरतलाल क्लीनर की साइड बैठा था। जब वह दिल्ली मेरठ एक्सपे्रस वे परगांव कलछीना के पास पहंुचे तो अचानक ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खडे ट्रक में साईड से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी, कि दोनों ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पिता पुत्र को मोदीनगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने भरत लाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि रवि की हालात गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू कराया।  इसके अलावा शुक्रवार रात को गांव मुरादाबाद के पास तेज रफ्तार दो ट्रक आपस में भिडकर पलट गए। इस हादसे में ट्रक सवार तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *