Modinagar : वरिष्ठ व्यापारी नेता की पुण्य तिथि पर यंहा एक हेल्थ चेकअप व कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।
व्यापारी नेता स्वर्गीय केपी त्यागी की पुण्यतिथि के अवसर पर परिजनों द्वारा एक हेल्थ चेकअप व कोविड टीकाकरण शिविर आयोजन बैंक कॉलोनी में किया। जिसमें विधायक डॉ0 मंजू शिवाच ने स्वर्गीय केपी त्यागी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित अर्पित कर शिविर का शुभारंभ किया। विधायक ने केपी त्यागी को स्मरण करते हुए बताया कि वे उनके बड़े भाई समान थे, उन्हीं की प्रेरणा से उन्होंने अपने विधायक कार्यकाल में प्रथम कार्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा से निवेदन कर मोदीनगर शहर के लघु उद्योग भारती बुनकर उद्योग के पुराने समय से कटे बिजली के कनेक्शन को पुनः पुर्नस्थापित कराया था। इस अवसर पर अनेक सामाजिक व राजनीतिक हस्तियों ने शिरक्त की ओर शिविर का सैकडों लोगों ने लाभ उठाया।