Modinagar । भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक भैयादूज के त्योहार पर बहनों ने व्रत रखा और भाई की दीर्घायु के लिए कामना की। साथ ही भाई को अपनी रक्षा के लिए संकल्प दिलाया।
भाई के लिए व्रत रखने वाली कुछ बहनें मंदिर में भी पहुंची। गोले से तिलक कराकर भाई ने बहनों को गिफ्ट दिये। मिठाई, गिफ्ट, कपड़े और फलों की खूब बिक्री हुई। भाईदूज के दिन जाम के झाम से बचने के लिए दिन निकले ही भाई-बहनों ने दौडऩा शुरु कर दिया। ट्रेन से लेकर बसों तक खचाखच भीड़ रही। बसों की कमी को डग्गामार वाहनों ने भी खूब भुनाया। लोड के वाहनों में भी मजबूर मुसाफिरों को सफर करना पड़ा।