Modinagar : काजमपुर रेलवे फाटक के पास शनिवार दोपहर ट्रेन की चपेट में आकर एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम को भेजा है।
रेलवे पुलिस को शनिवार दोपहर करीब 12 बजे सूचना मिली कि काजमपुर रेलवे फाटक के पास एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक व्यक्ति की शिनाख्त कराई तो उसका नाम कृपाल सिंह पुत्र स्वर्गीय रिशाल सिंह निवासी ग्राम हमीरपुर बड़ेला थाना मुरादनगर उम्र करीब (62) के रुप में सामने आई। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम को भेजा है।