मोदीनगर। एक नवविवाहिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज मांगने व मारपीट करने का आरोप मंढ़ते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थानान्तर्गत काॅलोनी निवासी एक नवविवाहिता ने पति सहित ससुराल पक्ष पर अधिक दहेज मांगने व ससुर द्वारा अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। विवाहिता का आरोप है कि ससुर द्वारा उसके साथ की जा रही अश्लील हरकत का जब वह विरोध करती है तो उसके साथ जकर मारपीट की जाती है। सोमवार को किसी तरह ससुरालियों के चंगुल से मुक्त हो विवाहिता रोती बिलखती थाने पंहुची ओर पुलिस को सारी दास्ता बंया की। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र सिंह ने सारे मामले की जांच कर कार्रवाही का आश्वासन दिया है। उनका कहना है कि जांच कर आरोपियों के विरोध रिपोर्ट दर्ज की जायेंगी।