Modinagar । सौंदा रोड निवासी जितेंद्र कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पड़ोस में रहने वाला एक व्यक्ति अपने घर में जिम का संचालन करता है। उक्त व्यक्ति रोज सुबह, शाम तेज आवाज में अश्लील गाने बजाता है। जिसके चलते पीड़ित व आसपास के लोगों को काफी परेशानी होती है। इतना ही नहीं जिम में आने युवक भी आए दिन जिम के सामने जमा होकर आपस में गाली गलौज करते हैं। यदि मोहल्ले के लोग विरोध करते हैं तो आरोपी व उसके साथी अभद्रता व मारपीट करते हैं।
पीड़ित ने इस संबंध में कई बार थाने में तहरीर दी हैं। तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं है। गुरूवार को पीड़ित ने एसडीएम शुभांगी शुक्ला को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। एसडीएम ने जांच कराने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया।
