35 यूपी वाहिनी एनसीसी मोदीनगर के कमान अधिकारी कर्नल हरिंदर सिद्धू (सेना मेडल )के निर्देशन में डॉक्टर के एन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज मोदीनगर के एनसीसी कैडेट्स ने मेजर तेजपाल सिंह एवं कॉलेज के एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर के नेतृत्व में एक स्वच्छता रैली निकाल कर लोगों को स्वच्छ-भारत का संदेश देते हुए जागरूक किया तथा अपने परिवेश में स्वच्छता रखने हेतु प्रेरित किया। रैली कॉलेज से NH-58 होते हुए मेजर आशाराम त्यागी (महावीर चक्र) की प्रतिमा स्थल पर पहुंची तथा कैडेट्स ने प्रतिमा स्थल परिवेश पर स्वच्छता अभियान चलाया बटालियन के कमान अधिकारी हरेंद्र सिद्धू ने मेजर आशाराम त्यागी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा उपस्थित सभी ऑफिसर एवं परेड इंस्ट्रक्टर्स एवं कैडेट्स ने उन्हें नमन किया। विदित हो की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ मनाई जाने के अनुक्रम में 12 मार्च( दांडी यात्रा )को 35 यूपी वाहिनी के द्वारा अपने राष्ट्रीय नायकों की प्रतिमाओं को स्वच्छ करने एवं उनके व्यक्तित्व के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से वाहिनी ने मेजर आशाराम त्यागी( महावीर चक्र) की प्रतिमा को अडॉप्ट किया है तथा इसे स्वच्छ रखने एवं स्वच्छता अभियान चलाने के अनुक्रम को जारी रखने का संकल्प लिया है। डीजी एनसीसी के निर्देशानुसार स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के मनाने के अनुक्रम में एनसीसी द्वारा पूरे देश में 75 राष्ट्रीय नायकों की प्रतिमाओं को अडॉप्ट कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने एवं उनके गौरवशाली इतिहास से लोगों को रूबरू कराने के क्रम में यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।इस अवसर पर सूबेदार मेजर अमित राणा, सूबेदार मनरोध, सूबेदार तमांग ,हवलदार जोगेश्वर, हवलदार गोगी, हवलदार नरेंद्र, हवलदार प्रेम, एवं एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे। इसके उपरांत विद्यालय में जिला विद्यालय निरीक्षक गाजियाबाद के आदेश अनुसार स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज के एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैन र ने उपस्थित छात्रों को 75 वर्षों की आजादी पर प्रकाश डालते हुए आजादी के दौरान महान लोगों द्वारा किए गए संघर्षो की जानकारी देते हुए उनके बलिदानों एवं व्यक्तित्व से परिचय कराते हुए अपनी आजादी को बनाए रखने तथा अपने राष्ट्र के विकास में योगदान करने के लिए प्रेरित किया। संगोष्ठी के उपरांत कॉलेज के प्रधानाचार्य सतीश चंद्र अग्रवाल ने 75 छात्रों, एनसीसी कैडेट्स, एवं स्काउट की एक साइकिल रैली का आयोजन किया जिसके माध्यम से लोगों को अपने राष्ट्रीय नायकों द्वारा किए गए बलिदानों को स्मरण कराया गया।