Modinagar । किसानों के गन्नें का बकाया भुगतान व विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने एक किसान पंचायत का आयोजन किया। जिसमें वक्ताओं ने मिल मालिकों से आगामी गन्ना पेराई सत्र शुरू होने से पहले किसानों का पिछला भुगतान किए जाने की मांग की।
वरिष्ठ रालोद नेता व चेयरमैन गन्ना विकास परिषद मोदीनगर अमरजीत सिंह बिड्डी  के नेतृत्व में गन्ना समिति के प्रांगण में किसानों के बकाया गन्ना भुगतान सहित अनेक मांागों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी व संचालनयोगेंद्र पतला द्वारा किया गया। चेयरमैन अमरजीत सिंह बिडडी ने कहां कि मोदी शुगर मिल ने 2020-21 सीजन का मात्र 31 जनवरी तक का ही भुगतान अभी किया है, जबकि अभी चीनी मिल पर 4 माह का गन्ना मूल्य भुगतान ब्याज सहित किया जाना शेष है। मांग की कि आगामी नए सत्र का भुगतान 14 दिनों के भीतर किया उन्होंने कहा कि लगभग गन्नें का 142 करोड रुपए भी अभी बकाया अमरजीत सिंह ने कहा कि पेराई सत्र 2021- 22 का नया सीजन शुरू करने से पूर्व पिछले वर्ष का गन्ना मूल्य भुगतान ब्याज सहित किया जाना आवश्यक है। वर्ष 2018-19, 1920 व 2021, के मूल्य का ब्याज जो लगभग 62 करोड रुपए बनता है अविलंब कराया जाए। मोदीनगर गन्ना समिति में जो किसानों की उपज बढ़ोतरी की रसीद काटी जाती है, वह लगभग 2 माह बाद तक लगाई जाती है, उसे शुरू सीजन में ही लगाया जाए, जिसे कृषकों को उसका लाभ मिल सके। जिला गन्ना अधिकारी ओमप्रकाश सिंह ने त्वरित कार्रवाही के तहत धरने पर पंहुचकर सूचना दी कि शुगर मिल से 8 करोड रुपए के चेक 15 फरवरी तक के भुगतान के गन्ना समिति में सचिव को सौपे है। 6 करोड़ दीपावली से पहले किसानों के खाते में पहुंचाने का वायदा भी किया है। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने सयुक्त रूप से तहसीलदार हरी प्रताप सिंह, डीसीओ ओमप्रकाश सिंह, गन्ना समिति सचिव एपी सिंह व डिप्टी रामफल सिंह को संयुक्त रूप से मांगों से संबन्धित ज्ञापन सौपा।

Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *